Welcome to our site!
Sitara Degree College
समाज को आला तालीम और वक्त की जरुरत को देखते हुये हमने एक डिग्री कॉलेज खोलने का इरादा किया और समाज और देश हित में सितारा डिग्री कॉलेज कायम किया.
हमने अपनी सोच को साकार किया समाज को शिक्षित बनाने के प्रयास में। अब हमें आपके सहयोग की जरुरत है ताकि भारत को भावी कर्णधार शिक्षित समाज मिल सके। ये कॉलेज छात्र /छात्राओं के ज्ञान विवेक विनर्मता से पूर्ण करें उन्हें समाज में एक अच्छी पहचान दिलाएगा।
हमारे कॉलेज का लक्ष्य छात्र /छात्राओं निष्ठावान , धैर्यवान , तालीम याफ्ता , सुशील और तहज़ीवदार बनाना है और यह कॉलेज आपके सपनों को साकार करे यही हमारा मकसद है.